The Best Defence Coaching Institute of Central India.

Admission Open

Best CDS Coaching in indore

The Best Defence Coaching Institute of Central India.

Admission Open

NDA New Batches Starting From This Week of June 2023. | SSB New Batches Starting From This Week of June 2023. | CDS/AFCAT New Batches Starting From This Week of June 2023. | RIMC New Batches Starting From This Week of June 2023.
Maa Tutorial

Maa Tutorial, Best Defence Academy In MP

Best Defence Academy In MP ,Hostel Facility Also Available


अन्य शहरो या कस्बो मे बेहतर शिक्षा संस्थानों की कमी होने के कारण माता - पिता अपने बच्चो को इंदौर भेजना चाहते है ताकि वह अपने बच्चो का भविष्य उज्जवल बना सकें | लेकिन बाहर भेजते समय जो सबसे बड़ी समस्या उनके सामने होती है वह है , बच्चे के रहने खाने की उचित व्यवस्था | कारण वाजिव है कि अगर रहने खाने की व्यवस्था उत्तम होगी तो बच्चे का मन नई जगह , पढ़ाई मे लगेगा | इसको ध्यान मे रख कर माँ टुटोरिअल द्वारा बेहतर हॉस्टल एवं मेस जहा बच्चो के लिए ताजा एवं पौष्टिक भोजन की सुविधा दी गई है |

बच्चो की पसंद को ध्यान मे रखते हुए एवं सम्पूर्ण साफ़ सफाई के साथ हाइजिनिक तरीके से भोजन बनाया जाता है और प्रेम पूर्वक बच्चो को परोस कर भोजन कराया जाता है | दाल , चावल , सब्जी , रोटी , सम्पूर्ण खाना सुबह - शाम दोनों समय बनाया जाता है साथ ही रविवार के दिन स्पेशल खाना जिसमे खीर - पूरी , दाल - बाटी , पुलाव , मीठा व अन्य प्रकार के व्यंजन भी परोसे जाते है |

माँ टुटोरिअल के स्टाफ मेंबर द्वारा समय - समय पर हॉस्टल एवं मेस का निरीक्षण किया जाता है तथा वहा के खाने एवं अन्य सुविधाओं के बारे मे संतुष्टि की जाती है , और सुनिश्चित किया जाता है की बच्चों को किसी भी प्रकार की असुविधा ना हों , और माता - पिता से किये गये वादे "आपके बच्चे को यह पर रहने खाने की उत्तम व्यवस्था , सुविधा है आप चिंता ना करे | " इसके प्रति प्रतिबद्ध रहते है | |